You can use Hindi, English, or Hinglish language to chat with us. We are available from 11:00 AM to 5:00 PM, Monday to Saturday
बीटा वर्जन क्या हे?
कई लोग हे जो #beta_version काम में तो लेते हे परन्तु ये नहीं जानते की #beta_version होता क्या हे और क्यों होता हे ।
INFORMATIONALL
Yogesh Chandra Sharma
1 min read


बीटा वर्जन क्या हे?
आज कल की टेक्निकल लाइफ में #beta_version नाम सुना सबने होगा और ऐसे बहुत से टेक्निकल लाइन से जुड़े लोगो को पता भी होगा की #beta_version होता क्या हे परन्तु अभी भी ऐसे कई लोग हे जो #beta_version काम में तो लेते हे परन्तु ये नहीं जानते की #beta_version होता क्या हे और क्यों होता हे ।
बीटा वर्जन मोबाइल #एप्प्स या #सॉफ्टवेयर का एक ऐसा #वर्जन होता हे जिसे ऑफिशियली लांच करने से पहले कुछ यूजर्स के द्वारा काम में लिया जाता हे और जिससे इस तरह के एप्प्स या सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स को इस बात की जानकारी हो सके की जो एप्प्स या सॉफ्टवेयर बनाया गया हे उसमे कोई तकनीकी कमी या खराबी तो नहीं। साथ ही डेवेलपर्स इस बात का भी पता कर सकते हे की बनाया गया एप्प्स या सॉफ्टवेयर यूजर के पर्टिकुलर डिवाइस में किस तरह रन करेगा ।
चुकी बीटा वर्जन ऑफिशल वर्जन नहीं होता हे इसलिए बीटा वर्जन से यूजर को बीटा वर्जन एप्प्स या सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम हो सकती हे और इन्ही प्रोब्लेम्स के फीडबैक के आधार पर ध्यान देते हुए डेवेलपर्स इनमें सुधार कर के ऑफिशल एप्प्स या सॉफ्टवेयर को लॉन्च करते हे ।
बीटा वर्जन को काम में लेते समय सबसे जरुरी बात ये होती हे की इस तरह के बीटा वर्जन से मोबाइल में प्रोब्लेम्स हो सकती हे जिसकी जिम्मेदारी यूजर स्वयं की होती हे. डेवेलपर्स यूजर को हो रही इस तरह की परेशानी की जिम्मेदारी नहीं लेते इसलिए किसी भी बीटा वर्जन को उसे करने से पहले यूजर्स को इससे होने वाले नुक़्सानो के बारे में जान लेना चाहिए.
बीटा वर्जन का एक यही फायदा भी हे की जो नए फीचर्स यूज़र्स को ऑफिशल वर्जन लांच होने तक नहीं मिल पाते हे उन्हें बीटा वर्जन डाउनलोड कर समय से पूर्व आसानी से प्राप्त किया जा सकता हे।
Feel free to contact us.
Help & Support
Contact
All Rights Reserved © by Readynet 2017- 2025.
Important Links

