You can use Hindi, English, or Hinglish language to chat with us. We are available from 11:00 AM to 5:00 PM, Monday to Saturday

Ai के माध्यम से ब्लॉग लिखने की Trick

AI के माध्यम से आप आसानी से ब्लॉग लिख सकते हे और उस ब्लॉग को आप चाहे तो आपकी साइट पर पब्लिश भी कर सकते हे, यदि आप ये सोच रहे हे की उस लिखे ब्लॉग से आप #adsense

BLOGCONTENT WRITINGINFORMATIONALL

Readynet

1 min read

trick about the blog writing from ai in hindi
trick about the blog writing from ai in hindi

Ai के माध्यम से ब्लॉग लिखने की Trick

AI के माध्यम से आप आसानी से ब्लॉग लिख सकते हे और उस ब्लॉग को आप चाहे तो आपकी साइट पर पब्लिश भी कर सकते हे पर यदि आप ये सोच रहे हे की उस लिखे ब्लॉग से आप #adsense के माध्यम से पैसे भी कमा पाएंगे तो यहाँ आपकी गणित थोड़ी फ़ैल हो जाएगी क्योकि Ai के माध्यम से आप आसानी से कुछ कमांड्स दे कर ब्लॉग लिख सकते हे ये बात तो सत्य हे परन्तु ऐसे लिखे हुए ब्लॉग आपको adsense की पालिसी के अनुसार अर्निंग नहीं दे पाएंगे क्युकी #Ai जनरेटेड कंटेंट को adsense स्वीकार नहीं करता हे न ही उस लिखे हुए #ब्लॉग के कंटेंट से आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

सबसे पहले इस बात के पीछे का लॉजिक आपको समझना होगा की आखिर ऐसा क्यों होता हे और उसके बाद आप ये भी आसानी से समज पाएंगे की इस प्रॉब्लम से बचने का क्या तरीका हे । और अंत में आपको Ai से ब्लॉग लिखवा कर adsense के माध्यम से पैसा कैसे कमाना हे इस बारे में पूरी जानकारी (ट्रिक) भी समझ आजायेगी।

Adsense की पालिसी हमेशा आपको एक बेहतरीन कंटेंट लिखने के लिए प्रोत्साहित करती हे जिससे की जो व्यक्ति गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन में आपके ब्लॉग सर्च करे उन्हें आपके लिखे ब्लॉग के माध्यम से सही जानकारी मिले एवं उन्हें इधर उधर सर्च करते हुए परेशान न होना पड़े। आपको लग रहा होगा गूगल को आपकी कितनी परवाह हे पर ऐसा नहीं हे गूगल को वहा आपके लिखे ब्लॉग पर उसके advertisement दिखाने होते हे जिससे गूगल उन ad को चलाने वालो के माध्यम से पैसा कमा पाए। जब आप Ai की सहायता से ब्लॉग लिखते हे तो आपको कुछ सेट answer ही मिलते हे खासकर तब जब आप फ्री Ai का उपयोग करते हे ऐसे में आपके लिखे ब्लॉग को पढ़ने वाला हर एक व्यक्ति परेशान हो कर ब्लॉग खोलते ही बंद करना पसंद करेगा जिससे की गूगल adsense के ad उस व्यक्ति को नहीं दिखेंगे और गूगल की कमाई का जरिया रुक जाएगा जो की गूगल कभी नहीं चाहेगा।
यहाँ एक वजह और भी हो सकती हे वो ये की जब कोई व्यक्ति किसी ब्लॉग के बारे में सर्च करता हे और उसे Ai तकनीक से लिखे वो ब्लॉग मिलते हे जो वो खुद पहले ही Ai से पूछ चूका होता हे और ऐसे में दुबारा वही सब चीज़ जब उसे आपके ब्लॉग में मिलेगी तो ऐसे में यूजर आपके Ai तकनीक से लिखे ब्लॉग को पूरी तरह से अवॉयड कर देगा।
चाहे आप कान सीधा पकड़ो या गुमा कर सो बात की एक बात यही हे की गूगल adsense के माध्यम से आपको Ai से लिखे कंटेंट पर अप्रूवल नहीं मिलेगा।

सुन लिया भइया अप्रूवल नहीं मिलेगा अब इससे बचने की ट्रिक भी बता दो?

यदि आप इस ब्लॉग में अब तक अप्रूवल की ट्रिक पर ही फोकस कर रहे तो इससे बचने की एक बहुत आसान ट्रिक हे जो की आपको Ai के माध्यम से लिखे ब्लॉग अप्रूवल मिल जायेंगे, उसके लिए आपको बस इतना करना होगा की आपको ब्लॉग को सबसे पहले आपकी लैंग्वेज में लिखना होगा और उस लिखे हुए कंटेंट को आप Ai में कॉपी पेस्ट कर के ट्रांसलेट कर के इंग्लिश या अन्य किसी भी भाषा में लिखवा सकते हे। ब्लॉग को अपनी भाषा में लिखने का सबसे बड़ा फायदा तो यही होगा की आपका ब्लॉग किसी ai की फिक्स लाइन्स नहीं होगी जिससे आपका कंटेंट पूरी तरह नया और सबसे अलग होगा और जब कंटेंट अलग होगा तो गूगल adsense को कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली क्योकि गूगल की शर्त ही यही कंटेंट की गुणवत्ता अच्छी और आप किसी और के चुराए शब्द न प्रयोग करे।

हो सकता हे कुछ जिज्ञासु लोगो के मन में अब ये प्रश्न आरहा हो की फिर Ai से लिखवाने का क्या फायदा हे?

1इस ट्रिक को फॉलो कर के Ai से लिखवाने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आपको आपके ब्लॉग के लिए 1 से ज्यादा भाषा में ब्लॉग मिल जायेंगे और
2दूसरा ये की यदि इंग्लिश भाषा आपकी मातृ भाषा नहीं हे तो आपको ब्लॉग को इंग्लिश भाषा में लिखने में काफी समय लगेगा और आपके कीमती समय की बचत आसानी से इस तरह के ट्रांसलेशन में हो जाएगी।
3तीसरा फायदा आपको यह होगा की जो भाव या शब्द आप आपकी मातृ भाषा में बोल सकते हे वो अन्य भाषा में नहीं बोल सकते और न ही अपनी बात को आप अपनी मातृ भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा में स्प्ष्ठ तरीके से बोल सकते हे इसलिए अपनी बात को साफ तरीके से समझाने के लिए आप अपने ब्लॉग को अपनी भाषा में लिख कर उसे Ai के माध्यम से ट्रांसलेट करवा सकते हे।

4चौथा जैसा की उप्पर कहा गया आपका कंटेंट एक दम नया और सबसे अलग होगा जो की adsense की पालिसी के ही अनुसार लिखा गया होगा इसलिए गूगल adsense आपके लिखे इसे कंटेंट को रिजेक्ट नहीं कर पायेगा।

ट्रांसलेशन के लिए Ai की क्या जरूरत?

अगर ट्रांसलेशन ही करवाना हे तो मुझे Ai की क्या जरूरत में गूगल ट्रांसलेशन से ही ट्रांसलेट करवा लूंगा यदि इतना दिमाग अपने यही प्रश्न सोचने में लगाया हे तो इसका सीधा सा जवाब हे गूगल ट्रांसलेशन को इस तरह से नहीं डिज़ाइन किया गया हे जो Ai की तरह बातो को फ़िल्टर कर के उसमे कही बातो के भाव को एक दम उसी तरीके से समज पाए जो आप कहना चाहते हे। यकीं न हो तो आप इसका लाइव प्रैक्टिकल कर के खुद भी देख सकते हे।

विशेष बात -

यहाँ एक विशेष बात का आपको और ध्यान रखना होगा यदि आप आपके आर्टिकल को फ्री AI के माध्यम से ट्रांसलेट करवा रहे हे तो आपको इतने बेहतर परिणाम नहीं मिलेंगे जो की आपको एक ख़रीदे हुए AI प्लान के माध्यम से मिल सकते हे जाहिर सी बात हे फ्री की चीज़ो में गुणवत्ता नहीं मिल सकती इसलिए यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हे और अपने आर्टिकल को ai के माध्यम से प्रयोग में लेना चाहते हे तो आप हमेशा ख़रीदे हुए प्लान ही प्रयोग में लाये फ्री की चीज़े आपकी परेशानी बढ़ा सकती हे ।

और यदि आपके मन में ये प्रश्न आ रहा हे की कोनसा ai इस तरह के काम के लिए सबसे बेस्ट रहेगा तो उसका लाइव उदाहरण मेरा ये ब्लॉग ही जो की justcommand.com ai की सहायता से आपको इसका अंग्रेजी वर्जन दिखा रहा हे। इसलिए जो ai मेरे लिए काम कर सकता हे वो ही आपके लिए भी काम कर सकता हे और इसके लिए आप चाहे तो justcommand.com पर जा कर वह one -time (लाइफटाइम) पेमेंट प्लान खरीद सकते हे जिसमे की आपको बार बार पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे और आपको हर महीने कई सारे शब्द भी मिल जायेंगे। justcommand .com ai पर मेने एक आर्टिकल पहले भी लिखा हे आप चाहे तो यहाँ से उसे पढ़ भी सकते हे।
और इतना सब बताने के बाद भी यदि आपके मन में कोई प्रश्न हे तो आप यहाँ कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हे, आपके प्रश्न का सही उत्तर देने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा साथ ही यदि ये जानकारी आपको काम की लगती हे तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे।